
प्यारे अन्ना हजारे जी
सादर अनशनस्ते
भारत की राजधानी हॆ-यह दिल्ली.भारत का लघु-रुप हॆ यह दिल्ली.अनेकताओं में एकता का शहर हॆ-दिल्ली . दिलवालों का शहर हॆ यह दिल्ली.पाश्चात्य व पश्चिमी संस्कृति का मिश्रण हॆ-यह दिल्ली.भारतीय राजनीति का अखाडा हॆ यह दिल्ली.न जाने कितनी बार उजडी व बसी यह दिल्ली.इस दिल्ली शहर के साहित्यकारों,पत्रकारों व ब्लागरों का एक सामूहिक मंच हॆ-यह ’दिल्ली ब्लागर्स एसोशिएशन.
प्यारे अन्ना हजारे जी
सादर अनशनस्ते
मॆं सोच ही रहा था कि सुमित भाई को कहूंगा कि-अन्ना जी को एक पत्र अपने ही स्टाईल में लिखें-तो बिना कहे ही आज मुराद पूरी हो गयी.धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंअभी कुछ हस्तियों के नाम ओर बता रहा हूं-जिनपर आप लिख सकते हो-अपने प्यारे! मन को मोहने वाले मन-मोहन,कपिल भईया,खुर्शिद मिंया ऒर बिना हाजमॊला खाये-जानवरों का चारा तक हजम करने वाले-अपने लल्लू प्रसाद यदुवंशी.
शुक्रिया विनोद जी...:)
जवाब देंहटाएं