सोमवार, अक्तूबर 07, 2019

अमर भारती साहित्य संस्कृति संस्थान-हिंदी-उर्दू तहज़ीब का संगम

अमर भरती साहित्य संस्कृति संस्थान:हिंदी-उर्दू तहजीब का संगम

कल,गाज़ियाबाद(उत्तर-प्रदेश) के 'सिल्वर लाइन प्रेस्टिज स्कूल  के सभागार में,'अमर भारती साहित्य संस्कृति संस्थान' की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में,गाजियाबाद,नोएडा, हापुड़, दिल्ली व आसपास के क्षेत्र के  60 से  अधिक साहित्यकार,कवि व पत्रकार मौजूद थे।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात लेखक एवं कला समीक्षक श्री हरियश राय जी ने की।मुख्य अतिथि,मशहूर शायरा डॉ मीना नक़वी साहिबा व विशिष्ट अतिथि श्रीमती उर्वशी अग्रवाल 'उर्वि' थी।
    मुख्य अतिथि डॉ. मीना नक़वी ने अपने वक्तव्य में,अमर-भारती के मंच को हिंदी उर्दू तहज़ीब का संगम बताया।विशिष्ट अतिथि श्रीमती उर्वशी अग्रवाल उर्वि की कविता' ME TOO' काफी चर्चित रही।
इस अवसर पर डॉ.धनंजय सिंह, श्री गोविंद गुलशन, डॉ. माला कपूर, श्री सुरेंद्र सिंघल, डॉ. रमा सिंह, श्री मासूम ग़ाज़ियाबादी, श्री अतुल सिन्हा, डॉ. बृजपाल सिंह त्यागी, श्रीविलास सिंह, श्री कुमैल रिज़वी, श्री सुभाष अखिल, श्री सरवर हसन सरवर,श्री सीताराम अग्रवाल, डॉ. तारा गुप्ता, सुश्री नेहा वैद, सुश्री  शालिनी सिन्हा, श्री आलोक यात्री, श्री प्रवीण कुमार, श्री रमेश कुमार भदौरिया, श्री आशीष मित्तल, सुश्री तूलिका सेठ, सुश्री कीर्ति रतन, सुश्री कल्पना कौशिक, सुश्री मधुरिमा सिंह, सुश्री कमलेश त्रिवेदी, सुश्री राज किशोरी, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री इंद्रजीत सुकुमार, श्री विनोद पाराशर, श्री सुरेश मेहरा, सुश्री कुसुम पंडेरा, श्री ललित चौधरी व कार्यक्रम की कुशल मंच संचालिका श्रीमती तरुणा मिश्रा ने अपनी कविताएँ पढ़ी।

 





1 टिप्पणी: